उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारियों द्वारा निजीकरण के खिलाफ की गई हड़ताल से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आलम ये था कि लखनऊ के कई वीआईपी इलाकों में भी पावर सप्लाई ठप रही। इसका प्रभाव आम जनता जनता नेताओं और मंत्रियों पर भी पड़ा। जिसमें यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के घर और मुख्यमंत्री कंट्रोल रुम की बिजली भी नहीं थी।

गौरतलब है कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने पूरा दिन अपने कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान बिजलीकर्मियों ने शक्तिभवन से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला।

इस मामले में कांग्रेस नेता डॉक्टर रागिनी नायक ने योगी सरकार की चुटकी ली है। उन्होंने भारत समाचार की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि “अब यह अंतरराष्ट्रीय साजिश किसने करवाई।”

भारत समाचार की खबर में लिखा है कि Lucknow – राजधानी के कई VIP इलाकों में बिजली गुल, बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार का असर, 2 दर्जन मंत्रियों के घरों की बिजली गुल हुई, ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के घर की बिजली कटी, डिप्टी CM केशव मौर्या के घर की बिजली कटी, मुख्यमंत्री कंट्रोल रुम की भी बिजली गुल हुई।

कांग्रेस नेता डॉक्टर रागिनी नायक ने इस खबर को शेयर करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश कहकर इसलिए चुटकी ली। क्योंकि हाल ही में हाथरस में हुए गैंगरेप कांड को अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दिया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि यूपी में जातिगत दंगे भड़काने और योगी सरकार की छवि ख़राब करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है।

योगी सरकार और पुलिस पर ये आरोप भी लग रहे हैं कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here