yogi minister
Jai Kumar Jacky

उतर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिससे सभी लोगों को हँसी और गुस्सा दोनों आ सकता है। दरअसल योगी सरकार में जेल मंत्री जयकुमार जैकी ने सीतापुर में छात्रों से कहा, ‘पढ़ने लिखने से कुछ नहीं होता। पढ़े लिखे गुलामी करते हैं’। किसी नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है। पढ़े लिखे लोग समाज में गलत माहौल पैदा कर रहे हैं।

दरअसल BJP मंत्री जयकुमार सीतापुर में छात्रों की एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। जहां पर योगी के इस मंत्री ने शिक्षा को ही बेकार बताया है। बीजेपी मंत्री ने वहां मौजूद छात्रों से कहा- ‘समाज में पढ़े लिखे लोग माहौल खराब करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है’।

इस मंत्री ने इतना तक कह दिया कि ”आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी के बीच में बैठता हूँ। नेता पढ़े लिखे नहीं होतें। फिर भी हम पढ़े लिखे लोगों को चलाते हैं.’’

बता दें कि योगी सरकार के इस मंत्री ने छात्रों से कुतर्क कर उनको ना पढ़ने की नसीहत दे डाली। बीजेपी के इस मंत्री ने छात्रों को इतनी घटिया और बेबुनियादी उदाहरण देते हुए कहा कि ‘जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है। मेरा काम ये है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए। नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here