अपनी सरकार को रामराज्य कहने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के नाम पर किसानों से जबरन उनकी जमीन हथिया रही है।

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना के लिए योगी सरकार किसानों से ज़मीन ले रही है। लेकिन जो किसान अपनी जमीन सरकार को देने से इनकार कर रहे हैं योगी सरकार जबरदस्ती किसानों को डरा-धमकाकर उनसे ले रही है।

दरअसल, अयोध्या के धर्मपुर के किसानों ने उचित मुवावजा म मिलने को लेकर अपनी ज़मीनों को देने से इनकार कर दिया है, किसानों की इसी पीड़ा को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

किसानों के शोषण होने की इसी कड़ी में अयोध्या के किसान राम लौट तिवारी ने मीडिया के सामने आकर योगी सरकार पर संगीन आरोप लगाए।

किसान ने कहा कि, प्रशासन द्वारा जबरन दबाव डालकर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। सत्ता किसानों पर अत्याचार कर रही है। अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन उन्हें धमकाकर और अत्याचार कर डीएम एवं एसएसपी के माध्यम से भाजपा सरकार हड़प रही है।

किसान राम लौट तिवारी ने जनेऊ की कसम खाते हुए कहा कि, “हम लोगों ने सन 2017 के चुनाव में योगी को जिताया और उनको जिताकर हम लोगों ने सोचा हमारे मुख्यमंत्री आ रहे हैं अब हम लोगों को सुख-सुविधाएं मिलेंगी।

लेकिन अब हमें प्रताड़ित किया जा रहा है, हमारे घर के जवान लड़कों को डराया जाता है कि तुमको धारा लगाकर जेल में डाल देंगे सड़ जाओगे।”

किसान ने योगी सरकार पर आगे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कहता है, तुम अपनी जमीन की सहमति दे दो। मैं कैसे सहमति दे दूं क्योंकि मेरा घर नापा गया मगर उसका उचित दाम नहीं लगाया गया।

मैं अभी तक भाजपा का वोटर था लेकिन अब मैं अपने घर के साथ-साथ अपने गांव से कहूंगा कि भाजपा के चक्कर मे मत आएं।

वहीं समाजवादी पार्टी में किसानों के हित में ट्वीट करते हुए कहा है कि, “किसानों को सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना मुआवजा दे सरकार।”

इससे पहले सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने योगी सरकार पे किसानों के प्रति दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, किसानहित के लिए सपा हमेशा खड़ी रही है और उनको न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here