
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही अपराधियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और दावे करती दिख रही है लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ अलग ही है।
ऐसा लगता है जैसे अपराधी उनके मंत्रियों और विधायकों का साया बनकर साथ साथ घूम रहे हो।
कुछ ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर कानपुर का वायरल हो रहा है। जिसपर यूपी तक ने भी स्टोरी की है।
करीब चार दिन पहले कानपुर दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मंच पर जिले का हिस्ट्रीशीटर संजय निषाद दिखाई पड़ रहा है।
वह आराम से मंच पर आता है। केशव के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है। साथ ही साथ विधायक के भी पैर छूकर मंच पर खड़ा रहता है।
संजय निषाद पर हत्या जैसे तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
फिर भी एक अपराधी मंत्री/विधायक के मंच पर आराम से पहुंच जा रहा है। अब सवाल उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधियों पर जीरो टोलरेंस नीति पर उठ रहे हैं।
अब देखना है इस वीडियो के आने के बाद शासन-प्रशासन क्या सफाई देता है।