पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा मामला शामली से सामने आया है। यहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में खाप चौधरियों से मिलने उनके गांव आ रहे बीजेपी नेताओं को किसानों ने रोक दिया और उनके ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

दरअसल, नए कृषि कानूनों को लेकर संजीव बालियान की अगुवाई में बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल से मुलाकात करने के लिए भैंसवाल गांव पहुंचा था।

लेकिन जैसे ही बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल गांव के करीब पहुंचा वहां लोगों ने उनका विरोध करना शुरु कर दिया।

वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने मैन रोड पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया। जैसे-तैसे कर नेता गांव में चले गए तो वहां पर मौजूद किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस दौरान बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ। विरोध इतना बढ़ा कि आखिर में संजीव बालियान को अपने काफिले के साथ वापस लौटना पड़ा।

इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ ग्रामीणों के गुस्से को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में ग्रामीण संजीव बालियान और उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि संजीव बालियान ग्रामीणों के इस विरोध पर भड़क जाते हैं और उन्हें धमकियां देने लगते हैं।

संजीव बालियान अपनी गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को धमकाते हुए कहते हैं कि ऐसे 10 आदमियों के विरोध करने से कोई मुर्दाबाद नहीं होता।

बता दें कि खाप चौधरियों ने सुबह ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वो बीजेपी नेताओं से नहीं मिलना चाहते। इसके बावजूद उसके 32 खाप के गांव भैंसवाल में मंत्री अपने काफिले के साथ पहुंचे थे, जहां पर उनको किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here