रेलमंत्री पीयूष गोयल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए है। इस मौके पर वाराणसी में हुए कामों को बता रहें थे। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे घाटों का सुन्दरीकरण किया गया हमने अंडरग्राउंड तारों को तेजी फैलाया है। गोयल ने जैसे ही ये बात कही ठीक उसी वक़्त लाइट चली गई।

जब बिजली गुल हुई तब मंत्री ने कहा कि जनरेटर चल जायेगा लाइट आ जाएगी। पीयूष गोयल जानते थे कि इसका भी मुद्दा बन सकता है तो उन्होंने इस मामले में सफाई देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा ऐसे मौसम में जब गर्मी बढ़ती है तो बिजली की डिमांड भी बढ़ जाती है।

मोदी जान गए कि वो 23 मई को जा रहे इसलिए शास्त्री भवन में आग लगवाकर फाइलों को जला रहे हैं

आज के दिन पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, मैं कल ही देख रहा था जहां 12 हज़ार मेगावाट बिजली खपत होती थी आज वो उससे कई ज्यादा बढ़ चुकी है। लाइट जाने पर बहाने बनाते पीयूष गोयल ने कहा कि हमने महाराज (सीएम योगी) जी बात की है वो इस मामले में हमारी मदद करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि इतने सालों तक जो हमने बिजली में निवेश किया है उसके लिए अभी और वक़्त लगेगा। खैर एक बात तो साफ़ है कि वाराणसी का हिसाब वैसे तो सांसद नरेंद्र मोदी को देना था मगर उन्होंने खुद ना आकर अपने मंत्री को भेजा जो तमाम मुद्दों पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहें थे।

बता दें कि ये वही प्रेस कांफ्रेंस है जिसमें पहले पीएम मोदी के आने की बात कही गई थी। मगर आनन फानन में बीजेपी ने इस ख़बर खंडन का किया और प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी के आने की बात को नकार दिया, क्योंकि पीएम मोदी ने अभी तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की है, ऐसे में अगर वो हिसाब देते तो अच्छा होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here