यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। कल गोंडा की यात्रा पर थे।यहां पर उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और उसके बाद पत्रकारों से बात की।

सीएम का पत्रकारों से बात करना कोई नई बात नहीं था लेकिन आश्चर्यजनक तो यह था कि सीएम सिर्फ अपनी बात करते रहें और पत्रकार उनकी बात सुनते रहें।

इसी बीच एक पत्रकार उनसे कोई सवाल पूछना चाहता था लेकिन सीएम महोदय उसकी बात अनसुना कर आगे बढ़ गए। पत्रकार महाराज जी महाराज जी करते रहे गए लेकिन योगी नहीं रुकें और आगे बढ़ गए।

सामान्य परंपरा यह है कि जब कोई राजनेता पत्रकारों से बातचीत करता है तो सबसे पहले अपनी बात रखता है।

उसके बाद पत्रकार अपने सवाल पूछते हैं और राजनेता उनके सवालों का जवाब देते हैं लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ सिर्फ अपनी बात कह कर आगे बढ़ गए. इससे पहले की पत्रकार उनसे सवाल पूछते, योगी आगे बढ़ गए।

पत्रकार लगातार महाराज जी महाराज जी कहते रहे और एक सवाल का जवाब देने की मांग करते रहें लेकिन महाराज जी नहीं रुकें। महाराज ने पत्रकार की बात को अनसुना कर दिया और ऐसा व्यवहार कर आगे बढ़ गए जैसे की उन्होंने कुछ सुना ही नहीं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस व्यवहार पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीटर के जरिए करारा हमला बोल दिया। संजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि बोल दिया ना सब ठीक है बस ! महाराज जी सिर्फ सुनाते हैं, सुनते नहीं।

संजय सिंह ने इस ट्वीटर के जरिए यह कहा कि “सीएम योगी किसी दूसरे की नहीं सुनते. सिर्फ अपनी बात सुनाते हैं.”

 

दरअसल पत्रकार यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर कोई सवाल पूछना चाह रहे थें लेकिन योगी सवाल सुनना नहीं चाह रहे थें या उन्हें लग रहा था कि कहीं पत्रकार के सवाल में वो फंस न जाए।

मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कहा था कि यूपी की मेडिकल व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है। यहां पर न ऑक्सीजन की किल्लत है और न अस्पतालों में बेड की कमी है. यहां पर सब ऑल इज वेल है।

जबकि हकीकत में कोरोना की दूसरी लहर में यूपी की मेडिकल व्यवस्था की पोल खुल गई है। बड़ी संख्या में लोग इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में मर गए और अब भी लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

जाहिर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं था और इस वजह से वो शायद पत्रकारों के सवाल से बचने के लिए अनसुना कर आगे बढ़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here