यूपी के हाथरस से गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार के साथ मीडिया और विपक्षी नेताओं के मिलने पर योगी सरकार ने रोक लगाई थी। लेकिन इसी बीच एबीपी न्यूज़ चैनल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

जिसमें परिवार द्वारा कई खुलासे किए गए हैं। दरअसल यूपी पुलिस ने मीडिया को ये कहकर रोका था कि एसआईटी की टीम परिवार से मुलाकात कर रही है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एबीपी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर पीड़िता की भाभी से सवाल कर रही है।

जिसका जवाब देते हुए पीड़िता की भाभी ने कहा है कि उन्हें सरकार और पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। उन्हें डर लग रहा है। क्योंकि पुलिस वाले जो इस केस में जांच कर रहे हैं। वो हमारे घर भी आते हैं और आरोपियों के घरों में भी जाकर बैठते हैं ऐसे में हम किस पर यकीन करें।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि “पुलिस वाले आरोपियों के घर जाकर भी बैठते हैं. आम तौर पर आरोपी किसी और जाति के हों तो उत्तर प्रदेश पुलिस घर गिरवाती, गाड़ी पलटवाती दिखती है। यहां आरोपियों के साथ शुरू से इतनी हमदर्दी क्यों ?”

इससे पहले पीड़ित परिवार ने बताया था कि डीएम ने उनसे 25 लाख रुपए लेकर चुप होने की बात कही थी। इसके अलावा पीड़ित परिवार ने गैंगरेप पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किए जाने पर भी संदेह जाहिर किया है।

परिवार का कहना है कि पुलिस को यह बताना चाहिए कि उन्होंने किस का अंतिम संस्कार किया है। किसके कहने पर यह अंतिम संस्कार किया गया।

पीड़ित परिवार की मांग है कि जिस तरह से सरकार के इशारे पर उनकी बेटी को जबरदस्ती जला दिया गया। उसी तरह से उन चारों दोषियों को भी जलाकर मारा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here