PIC BY- PTI

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी BJP को 7, समाजवादी पार्टी को 3, और 1 सीट पर अपना दल को जीत मिली है।

इन 11 सीटों में से पहले आठ सीटें बीजेपी के पास और एक सीट उसकी सहयोगी अपना दल के पास थी। इस हिसाब से बीजेपी को यहां उपचुनाव में नुकसान हुआ है।

समाजवादी पार्टी रामपुर, जलालपुर और जैदपुर विधानसभा सीट जीतने में सफल रही।

बीजेपी लखनऊ कैंट, घोसी, बलहा, मानिकपुर, इगलास, गोविंदनगर, गंगोह जीती। अपना दल प्रतापगढ़ जीतने में कामयाब रही। सपा को उपचुनाव में दो सीटों का फायदा हुआ है।

रामपुर सीट से पहले आज़म खान विधायक थे उनके सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी। वहीं जलालपुर और जैदपुर सीट जीतकर सपा को बढ़त मिली है।

इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता व विधायक, विधान परिषद; सुनील सिंह यादव ने ट्वीट करके कहा है कि, अब जनता को 2022 का इंतजार है। उन्होंने लिखा- “योगी जी पूरा अमला लगने के बाद भी जनता जनार्दन ने जिस तरह से अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है। इससे साफ़ है कि जनता जुमलेबाजों का अंत तय कर चुकी है। जनता को 2022 का इंतजार है। हम समाजवादी ही जनता की आकांक्षाओं के सच्चे प्रतिनिधि और उनके दुःख के साथी हैं।”

बता दें कि जलालपुर सीट पहले बसपा के पास थी जिसपर सपा ने जीत हासिल की है। ये सीट बसपा की पारम्परिक सीट मानी जाती थी। वहीं बाराबंकी की जैदपुर पहले बीजेपी के पास थी। ये सीट उपेन्द्र रावत के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here