क्या ऐसा हो सकता है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे किसी राजनीतिक दल का हिस्सा बन जाये? जो ना तो वोट दे सकते है और ना ही चुनाव लड़ सकते है। मगर जो कहीं नहीं होता वो उत्तर प्रदेश में होता है। वो भी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां बीजेपी विधायक सुशील सिंह बच्चों को बीजेपी को सदस्यता दिलवा रहें है।

दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद से देश में बीजेपी नेता इस अभियान को आगे बढ़ा रहें है। इसी सिलसिले में चंदौली के सैयदराजा के बीजेपी विधायक ने अति उत्साह दिखाया और इंटर कॉलेज पहुंच बच्चों को सदस्यता दिलवा दी।

हैरान करने वाली बात ये भी रही कि ये सदस्यता 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को दिलवाई गई। जिस वक़्त विधायक स्कूल में पहुंचे तो वहां स्टूडेंट के क्लास चल रहें थे। विधायक के साथ काफिले में इतने लोग थे की पहले क्लासरूम को खाली करवाया गया। फिर छात्रों को इकट्टा किया और बीजेपी की सदस्य बनाया गया।

इसी खबर के सामने आते ही स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया, जिसके बाद इन्स्पेक्टर ऑफ स्कूल जांच की बात कह रहे हैं। मगर जो होना था वो अब हो चुका है स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के दिमाग में सदस्यता के साथ साथ उन्हें और लक्ष्यों से भटका दिया गया है। यहां ये भी बताना ज़रूरी है की बीजेपी की सदस्यता दिलवाने वाले भाजपा विधायक सुशील सिंह माफिया डॉन बृजेश सिंह के भतीजे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here