मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही भाजपा ने 15 साल में जो घोटाला किया उनका अब खुलासा हो रहा है। कैग ( कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर कन्ट्रोल) की रिपोर्ट आई है, इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शिवराज सरकार के समय करोड़ो रुपए का घोटाला किया गया है।

ये घोटाले वाणिज्यिक कर, वाहन कर, स्टॉम्प पंजीकरण, खनन जल, उत्पादक शुल्क में हुआ है। इन सभी विभागों में सरकारी खजाने से 6270.37 करोड़ रू खर्च हो चुका है।

वंदे मातरम तो गाना चाहिए, लेकिन इसे गाकर व्यापमं, कोयला और डम्पर घोटाला नहीं करना चाहिएः संजय सिंह

कैग रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश की पेंच परियोजना में करीब 376 करोड़ की अनियमितता सामने आई है। और सामाजिक उपक्रमों से 1224 करोड़ का नुकसान हुआ है।

वहीं जनजाति के लिए विद्यालय, छात्रावास के संचालन में 147.44 करोड़ रू का घोटाला सामने आया है।

राफेल डील ‘घोटाला’ साबित न हो इसलिए PM मोदी CBI चीफ अलोक वर्मा को हटाना चाहते हैं- राहुल गाँधी

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा को सत्ता से बाहर करते हुए भारी मात्रा में वोट पाकर सत्ता पर काबिज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here