गुजरात के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में आज सीबीआई ने अपना फैसला सुना दिया है। जेठवा हत्याकांड में कोर्ट ने जूनागढ़ से पूर्व बीजेपी सांसद दिनू सोलंकी को दोषी करार दिया है। पूर्व BJP सांसद के साथ सीबीआई कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी करार दिया है। इन दोषियों की सजा का ऐलान 11 जुलाई को होगा।

गौरतलब है कि, 29 जुलाई 2010 को आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या कर दी गई थी। अमित गिर वन क्षेत्र में अवैध माइनिंग के खिलाफ आरटीआई लगा रहे थे। उस दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद गुजरात पुलिस ने जांच में कहा था कि दिनू सोलंकी की हत्या में कोई भूमिका नहीं है। बाद में अमित जेठवा के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

गुजरात पुलिस ने दिनू सोलंकी को निर्दोष बताया था। लेकिन सीबीआई की जांच में गुजरात पुलिस गलत साबित हुई। 9 साल बाद अमित जेठवा के परिवारवालों को न्याय मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here