भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान ने भारत के हवाले कर दिया है। अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से अमृतसर सड़क के रास्ते ले जाया जाएगा और वहां से उन्हें दिल्ली वायुसेना के विमान के ज़रिए ले जाया जाएगा।

कुछ ही देर में अभिनंदन अपने वतन भारत की ज़मीन पर कदम रखने वाले हैं। अभिनंदन के वतन वापसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा है,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का ऐलान- हम भारतीय पायलट अभिनंदन को कल छोड़ेंगे, ये अमन का पैगाम है

“आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन। मैं आपको बहादुरी और आपके परिवार के जज़्बे को सलाम करता हूँ। भारत को आप पर गर्व है।”

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है, “यह खबर जानकार खुशी हो रही है कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जा रहा है। उन्होंने अपने पराक्रम से पूरे देश को प्रेरणा दी है। मैं केरल की जनता की तरफ से उनका स्वागत करता हूँ।”

आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने अपने ट्वीट में कहा है, “विंग कमांडर अभिनंदन की सही सलामत वतन वापसी से मैं बहुत खुश हूँ। आन्ध्र प्रदेश उनकी बहादुरी को सलाम करता है।”

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी होगी इसके बाद अभिनंदन को भारत को सौंपा जाएगा। अटारी वाघा बॉर्डर पर हजारों लोग अभिनंदन के स्वागत के लिए इंतज़ार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here