उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में अपराधियों को ‘ठोक दो’ नीति का नारा दिया। मुख्यमंत्री के नारे के साथ यूपी पुलिस खुले हाथ से अपराधियों से लेकर आम लोगों के एनकाउंटर करने में लगी हुई है। इस समय झांसी फर्जी एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस कठघरे में है। यूपी पुलिस ने झांसी में 28 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर कर दिया है।

कथित पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर बिहार के नेता और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि, “झांसी में योगी आदित्यनाथ ने बहुत गलत और जबरदस्ती एनकाउंटर करवाया है। योगी आदित्यनाथ को इसका जवाब देना पड़ेगा। मासूम और बेगुनाहों का एनकाउंटर योगी और मोदी को महंगा पड़ेगा।”

पूणिर्या में प्रेस वार्ता।

#झांसी में पुलिस ने गलत तरीके से एनकाउंटर किया है। एक मासूम का फर्जी तरीके से एकाउंटर मोदी और योगी को महंगा पड़ेगा। देखें वीडियो।

Rajesh Ranjan ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಅಕ್ಟೋಬರ್ 9, 2019

 

पुष्पेंद्र के केस में ऐसे कई पहलू हैं जिससे, पुलिस के पास लीपापोती करने के अलावा कोई और दूसरा जवाब नहीं है। क्योंकि झांसी पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, “प्रभारी निरीक्षक मोठ (आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर) छुट्टी पर गए हुए थे और अकेले अपनी गाड़ी ड्राइव करके आ रहे थे। आरोपी इंस्पेक्टर को स्थानीय व्यक्ति ने फोन किया और कहा हम आपसे मिलना चाहते हैं। जैसे ही प्रभारी निरीक्षक ने गाड़ी रोकी, सीशा नीचे किया वैसे ही पुष्पेंद्र ने उसपर फायर कर दिया!”

जबकि आरोपी इंस्पेक्टर से जब इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उसने कहा कि, “गश्त और निरिक्षण के लिए ‘थाने’ से निकले थे। हम थे और कांस्टेबल सौरभ था प्राइवेट गाड़ी से। रास्ते में एक आदमी ने रात 9 बजे हाथ दिया और हमने गाड़ी रोक दी, वो नजदीक आया और हमपर फायर कर दिया। एक आदमी ने एक गाल पर फायर किया और दूसरे ने अन्य गाल पर फायर कर दिया!”

झांसी फ़ेक एनकाउंटर! पत्नी ने रोते हुए कहा- जिस पुष्पेंद्र का इंतेज़ार था पुलिस ने उसकी लाश भेजी

इससे साफ़ हो रहा है कि, झाँसी पुलिस के परिस्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि आरोपी पुलिस निरीक्षक घर से छुट्टी बिताकर अकेले गाड़ी में आ रहा था। जबकि निरीक्षक ने खुद इस बात को कहा है कि वो थाने से गश्त करने निकला था। इन दोनों बयानों को सुनकर मालूम होता है कि यूपी पुलिस पुष्पेंद्र फर्जी एनकाउंटर में पुष्पेंद्र को ही आरोपी बताकर उसे मौत के बाद भी फंसाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि यूपी पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को को रेत माफिया से लेकर अपराधी घोषित करने तक के आरोप लगाए हैं। खास बात ये है कि पुष्पेंद्र पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। हालाँकि इस एनकाउंटर की जाँच यूपी पुलिस के जिम्मे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here