पीएम मोदी ने अमेठी के कोरवा में बनने जा रही एसॉल्‍ट राइफल एके-203 समेत 538 करोड़ की 17 परियोजनाओं के शिलान्‍यास और लोकार्पण भी किया।

जहां उन्होंने गांधी परिवार के बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि यहां से बड़े बड़े नेता आते है झूठे वादे करते है चले जाते है।

वहीं उन्होंने दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण करवाने का श्रेय खुद को दिया। अब ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।

दरअसल पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा।

बिन तलाक पत्नी को छोड़ने वालों पर कार्यवाई करेगी मोदी सरकार, लोग बोले- मोदी जी का नंबर कब आएगा?

लेकिन ये मोदी है। अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी । दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा।

उन्‍होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि अब अमेठी मेड इन एके-203 के नाम से जानी जाएगी। एके-203 से आतंकी और नक्‍सलियों को सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे।

इसपर राहुल ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी के दावे को झूठा करार देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here