शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के दौर पर गए। इस दौरे को लेकर विपक्षी दलों की प्रक्रिया आने का दौर शुरू हो चुका है। मोदी के आने से एक दिन पहले गुरुवार को टीडीपी की युवा शाखा तेलुगु युवथा के सदस्यों ने गुंटूर शहर में विरोध रैली के दौरान काले गुब्बारे छोड़े।

तेलुगु युवथा पार्टी के राज्य अध्यक्ष देवीनेनी अविनाश के नेतृत्व में ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे सुनने को मिले। सोशल मीडिया पर भी #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। गुंटूर टीडीपी अध्यक्ष और एमएलए जीवी अंजनेयुलु और जिला परिषद् अध्यक्ष एसके जोनिमून ने भी इस रैली में हिस्सा लिया।

अविनाश ने कहा कि पीएम मोदी ने वाल्टेयर डिवीजन को विभाजित करके राज्य के प्रति पूर्वाग्रह दिखाया है, जिसमें विभाजित भागों में से एक का मुख्यालय ओडिशा के रायगढ़ में रखा जाना है।

उन्होंने मोदी सरकार पर मुद्दे का रानीतिकरण और जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आंध्र की जनता बीजेपी और वाईएसआरसीपी को आगामी चुनावों में करारा जवाब देगी।

बता दें पिछले कई सालों से आंध्र प्रदेश, सरकार से स्पेशल स्टेट का दर्जा मांग रहा है। जिसके चलते टीडीपी, कांग्रेस, जॉइंट एक्शन समिति, व्यापार संघंठन समेत कई संगठनों ने मोदी के आने का विरोध किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को टीडीपी कार्यकर्ताओं से काले झंडों और गुब्बारों के साथ प्रदर्शन करने को कहा।

टीडीपी प्रमुख ने दोहराया कि मोदी को उनके द्वारा किये गए वादों को पूरा किए बिना राज्य का दौरा करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके उपलक्ष्य में नायडू ने 11 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में एक दिवसीय उपवास भी किया था और केंद्र से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 में किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग की थी।

नायडू को कई विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन प्राप्त है। ये पहली बार नहीं जब आंध्र प्रदेश में मोदी के आने का विरोध किया गया है। 10 फरवरी को गुंटूर दौरे के दौरान सभी दलों ने बीजेपी व वाईएसआरसीपी के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। बता दें पिछले वर्ष मार्च के महीने में टीडीपी ने बीजेपी द्वारा नेतृत्व एनडीए गठबंधन से अपना हाथ छुड़ा लिया था।

मोदी की विशाखापत्तनम यात्रा से पहले केंद्र ने विशाखापत्तनम में अपने मुख्यालय के साथ दक्षिण तट रेलवे नाम का एक रेलवे ज़ोन बनाने की घोषणा की है। मोदी की यात्रा के समय विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर महेश चंद्र लड्ढा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे। बैरिकेडिंग के साथ बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here