
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने RSS के साथ साथ बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि जब उनके मंत्री संविधान बदलने की बात करते है उसपर पीएम मोदी चुप्पी साध लेते है। उन्होंने कहा कि वो जो अपने दफ्तर पर तिरंगा नहीं फहराते वो आज देश चला रहे है।
दरअसल एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में तेजस्वी हिस्सा लेने पहुंचे थे। जब उनसे पूछा गया की अगर RSS आपको अपने कार्यक्रम में बुलाये तो जाना चाहेंगें ? तेजस्वी ने कहा कि वो संघटन जो रजिस्टर नहीं है प्रमाण ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ कभी नहीं जाऊंगा जो देश को तोड़ने का काम करते है।
तेजस्वी ने कहा कि मीडिया को पीएम मोदी और अमित शाह से पूछना चाहिए की देश के आर्थिक हालत आज इतने ख़राब क्यों है? युवा बेरोजगारी झेल रहा हैं महंगाई आसमान छू रही है इन सबका जवाब देना चाहिए उन्हें आखिर देश की बिगड़ी स्थिति का ज़िम्मेदार मोदी सरकार क्यों नहीं है।
मोदी जी तो आएंगे-जाएंगे, कोई अमृत पीकर तो आए नहीं हैं: @yadavtejashwi#MindRocks18
ये सेशन लाइव देखिए https://t.co/S4OVTXbjPa pic.twitter.com/NTnz4laTp8— आज तक (@aajtak) September 15, 2018
तेजस्वी ने कहा मोदी जी तो आये है तो जायेंगें कोई अमृत पीकर तो आयें नहीं उन्हें जाना तो होगा एक न एक दिन इसमें कोई शक नहीं है।
Tejashwi attacks on pm modi for unemployment
PM मोदी पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव, बोले- बोले- हर हर मोदी नहीं ये गड़बड़ मोदी हैं, बड़बड़ मोदी हैंTejashwi Yadav Narendra Modi R.J.D – राष्ट्रीय जनता दल Misa Bharti Lalu Prasad Yadav Tej Pratap Yadav
Bolta Hindustan ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 4, 2018
राजद नेता ने कहा कि मोदी रोजगार देने के नाम पर पकौड़ा बेचने की बात करते है हम (युवा) तो पकौड़ा बेंचने के लिए भी तैयार हैं लेकिन 15 लाख में से एक-दो लाख की बोहनी तो करा दो मोदी जी ताकि ठेला लगा लें।