चुनाव आयोग के बार-बार मना करने के बावजूद एयरस्ट्राइक के नाम वोट माँगा जा रहा है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की लातूर रैली में पहली बार वोट करने जा रहें युवाओं से अपील की। उन्होंने कहा कि क्या आप अपना पहला वोट उन लोगों को समर्पित कर सकते हैं जिन्होंने हवाई हमले किए।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं- क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने हवाई हमले किए (पाकिस्तान के अंदर)? क्या आपका पहला वोट पुलवामा (आतंकवादी हमले) के शहीदों को समर्पित हो सकता है?

इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, फ़र्स्ट टाइम वोटर को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लास्ट चुनाव के फ़र्स्ट टाइम वोटर को किस तरह रोज़गार के नाम पर ठगा गया था।

शहीद की भतीजी का मोदी को जवाब- मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं, मेरा जहां मन करेगा वोट करूंगी

अब उनके घोषणा पत्र में रोज़गार नाम की चिड़िया का ज़िक्र तक भी नहीं। अब युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर ठगना चाहते है। ठग कहीं के, इन मीठे ठगों से बचना।

बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले महीने अडवाइजरी जारी कर राजनीतिक दलों से सेना की गतिविधियों का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने से परहेज करने के लिए कहा था। मगर फिर पीएम मोदी लगातार अपने भाषण में पाकिस्तान में हुई एयरस्ट्राइक पर ढंका पीट रहें है और उसके नाम पर वोट मांग रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here