‘ये लोकसभा चुनाव किसी एक व्यक्ति को मज़बूत करने का चुनाव नहीं है। ये पूरे राजस्थान में बनी कांग्रेस सरकार को और मज़बूती देने का चुनाव है। युवा, किसान, व्यापारी, बुज़ुर्ग, महिला, हर वर्ग के व्यक्ति को मज़बूत करने का चुनाव है।’ ये बयान है राजस्थान डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जिन्होंने ये बात अलवर की एक जनसभा में कही।

दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर थी की सचिन पायलट नाराज़ चल रहें है। मगर आज एक बार फिर वो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक जनसभा में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

पायलट ने सीधे यही बोल दिया की बीजेपी को जनता से वोट लेने का हक़ नहीं है। सचिन ने कहा कि उन्होंने पाँच साल राज किया है, वो रिपोर्ट कार्ड दिखाए जनता को पहले, फिर वोट माँगे।

बता दें कि 6 मई को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होने है। इससे पहले राज्य में बीते 29 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here