महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लगने पर तमाम विपक्षी नेता राज्यपाल की इस कार्रवाई को न सिर्फ पक्षपाती बता रहे हैं बल्कि संविधान विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं।

अब इसी पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को भाजपा का एजेंट बताते हुए ट्विटर पर लिखा-

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने पर भड़के राज ठाकरे, बोले- ये मतदाताओं का घोर अपमान है

राज भवन अब “राजा भवन” में तब्दील हो गया है जहाँ खुलेआम लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है, राज्यपाल भाजपा के द्वारपाल बन गये हैं जिनका काम मालिक के हुक्म पर सलामी बजाना है।

आपको बता दे कि एकतरफ एनसीपी नेता महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए थे, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की संख्या के बाद आवश्यक नंबर जुटाने में जद्दोजहद कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल राष्ट्रपति कार्यालय से संपर्क साध रहे थे, राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर रहे थे।

BJP का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं गवर्नर, भाजपा को 14 दिन दिए और हमें 2 दिन भी नहीं : कांग्रेस

राज्यपाल की बेचैनी का आलम ये था कि उन्होंने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए जो वक्त दिया था उससे पहले ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दिए और देश के राष्ट्रपति भी इतने तत्पर दिखे कि उन्होंने तुरंत 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू भी कर दिया।

सब कुछ इतनी जल्दबाजी में किया गया तो सवाल उठने लगे कि क्या ये वही राज्यपाल हैं जो बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 14 दिन दे दिए थे और अब तीन विपक्षी दलों को अपना बहुमत की संख्या जुटाने के लिए कुछ घंटे नहीं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here