shaheen bagh
Shaheen Bagh

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग़ का दौरा करने की सलाह दी है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम माताओं और बहनों के लिए आंसू बहाने वाले पीएम मोदी आज शाहीन बाग़ में एक महीने से भी ज़्यादा समय से बैठी माताओं और बहनों से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक कानून मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय की बात करते हुए लाया था। उन्होंने तब यह भी कहा था की मुस्लिम माताओं-बहनों के साथ हो रहा ये अन्याय उन्हें बहुत दुखी करता है इसलिए उन्होंने मुस्लिम माताओं बहनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए इस कानून को संसद में पेश करके पास करवाया।

RJD बोली- आज शाहीन बाग की महिलाओं की प्रेरणा से हज़ारों शाहीन बाग़ देश के हर कोने में दिख रहे हैं

पीएम मोदी की ईमानदारी पर प्रश्न उठाते हुए अधीर रंजन ने कहा कि यदि पीएम मोदी ईमानदार हैं तो उन्हें शाहीन बाग़ ज़रूर जाना चाहिए। जहां हफ़्तों से महिलाएं सरकार के द्वारा बनाये गए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं। शाहीन बाग़ आज की तारीख में सीएए के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शन की पहचान बन गया है।

शाहीन बाग़ में महिलाएं सुबह से लेकर रात तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं। देशभक्ति के गानों से लेकर नारों की आवाज़ शाहीन बाग़ में साफ़ सुनाई देती है। शायद ये आवाज़ सत्ता पक्ष को नहीं सुनाई देती क्योंकि सरकार का कोई भी नुमाइंदा इन विरोध कर रहे लोगों से न तो मिलने गया है और न ही बात करने।

योगी पर भड़के यशवंत सिन्हा, बोले- प्रदर्शन कर रही महिलाओं के कंबल-रजाई छीनना ‘आतंकवाद’ है

ऐसे समय में जब सरकार इस आंदोलन से दूरी बनाये हुए है तब अधीर रंजन चौधरी ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन महिलाओं से बात करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here