समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए आज फैज़ाबाद पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी के दावों पर वार करते हुए कहा कि भाजपा वाले आतंकवाद पर बात करते रह गए और आतंकियों ने हमारे 15 सिपाहियों को मार दिया। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 1 मई को नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। नक्सलिओं ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दिया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे।

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर नफ़रत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वाले नफरत की बात करते हैं। भाजपा के नए भारत में भी नफरत है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत नफ़रत के लिए नहीं बल्कि मोहब्बत के लिए जाना जाता है। हमारी यही खूबसूरती है, हमारे देश में अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं।

जनता ने मांगा 5 साल का हिसाब तो BJP सांसद ने जवाब में लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

सत्तारूढ़ बीजेपी की योजनाओं पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने शौचालय तो बनाए मगर भ्रष्टाचार के चलते उसमें पानी नहीं दे पाये। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने भी वादा किया था लैपटॉप देने का मगर किसी को कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि आप वो समय याद कीजिये जब दसवीं-बारहवीं के परिणाम आते थे तो हमारी सरकार छात्रों को लैपटॉप देती थी। सपा प्रमुख ने बीजेपी को भ्रष्टाचारी पार्टी बताते हुए कहा कि आज अगर आप आंकलन करेंगे तो जानेंगे कि भ्रष्टाचार रुका नहीं बल्कि और बढ़ गया है।

स्मृति ईरानी 2014 में BA पास थी, 2019 में 12वीं पास हो गईं, 2024 में कहीं KG में एडमिशन ना ले ले

बता दें कि फैज़ाबाद लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 6 मई को चुनाव होने हैं। यहां महागठबंधन ने आनंद सेन यादव को टिकट दिया है, जिनकी सीधी टक्कर भाजपा के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here