सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुने हुए नेता कथित राष्ट्रवाद की आड़ में किस तरह जनता के सवालों से बचते हैं, इसकी एक बानगी राजधानी दिल्ली में देखने को मिली। यहां BJP सांसद प्रवेश वर्मा से जब उनके पांच कामों का हिसाब मांगा गया तो उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरु कर दिए।

न्यूज़ वेबसाइट न्यूज्ड हिन्दी ने ट्विटर पर इस मामले का विडियो साझा किया है। जिसमें पश्चिमी दिल्ली से BJP के सांसद प्रवेश वर्मा लोगों से संवाद करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लोगों ने उनसे उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी मांगी। इस पर BJP सांसद ने पहले तो सवाल पूछने वाले की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और फिर सवाल का जवाब देने के बजाए दोनों हाथ उठाकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे।

गुजरात के पूर्व CM बोले- गोधरा की तरह ‘पुलवामा’ भी BJP की साजिश है, ये कुछ भी कर सकते हैं

इसके बाद जब लोगों ने फिर से उनसे सवाल का जवाब देने का आग्रह किया तो फिर उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि क्या ‘भारत माता की जय’ कहने में भी दिक्कत है। सवाल के जवाब में भारत माता की जय के नारे लगाने से BJP सांसद की मंशा स्पष्ट हो जाती है कि वह इस नारे के सहारे सवाल करने वाले को इसका विरोधी करार दे सकें और ख़ुद को राष्ट्रवादी।

अव सवाल यह उठता है कि क्या देश का विकास और देश की हर समस्या का समाधान भारत माता की जय के नारे के साथ हो सकता है। अगर ऐसा है तो फिर किसी सांसद को कोई काम करने की ज़रूरत ही नहीं, उसे बस यह नारे ज़ोर-ज़ोर से लगाना आना चाहिए, बाकि काम तो हो ही जाएगा!

स्मृति ईरानी 2014 में BA पास थी, 2019 में 12वीं पास हो गईं, 2024 में कहीं KG में एडमिशन ना ले ले

बता दें कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कब्ज़ा है। इस बार के चुनाव में हर सीट पर उसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here