अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जनता के सवालों को छुपा रहे है। वह ये नहीं चाहते की कोई उनसे नोटबंदी के कारण हुई मुसीबत, जीएसटी और किसानों की कर्ज माफी और रोज़गार के बारे में सवाल करे और उनको देश की जनता को जवाब देना पड़े।

कोई उनसे स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया , मेक इन इंडिया ,डिजिटल इंडिया ,स्टैंडअप इंडिया, युवाओं को दो करोड़ रोज़गार देने का वादा ऐसे तमाम वादें हैं जो उन्होंने देश की जनता से किया था लेकिन वे कर क्या रहे हैं सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान के नाम से डर दिखा रहे है और असल मुद्दों से गुमराह कर रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल अखिलेश ने उनसे किया कि आप देश की सुरक्षा को लेकर जो वादे पिछले चुनाव में किये थे क्या उसमे वह सफल हुए हैं। एक सेना का जवान जो दिन-रात हमारी सुरक्षा कठिन परिस्थितियों में करता है अगर उसने दाल-रोटी को लेकर सवाल कर दिया तो आपकी सरकार ने उसे सेना से बाहर निकाल दिया।

मोदी जी देश को बुलेट ट्रैन नहीं जवानों को बुलेट जैकेट चाहिए। नक्सलवाद को लेकर जितने भी वादें किये गए थे इनकी सरकार के द्वारा वह बुरी तरह विफल दिखाई दे रही है।

महाराष्ट्र में हुए नक्सली हमले को लेकर अब हम उनसे क्या ही सवाल पूछ सकते है! इन सब हमलों के पीछे कही न कही हमारे सिस्टम और सरकार की विफलता है जिसे मोदी 5 सालों से छुपाते आ रहे हैं।

आज जो जवान हमलों में देश के लिए शहीद हो रहा उसके लिए आप और सरकार क्या कर रही? उनकी मदद कैसे की जा रही है? सपा की जब सरकार यूपी में थी तब यहां के शहीद जवानों को पच्चीस लाख की राशि दी जाती है जो आज भी उतना ही मिलता है जहां इनकी महाराष्ट्र में सरकार एक करोड़ की राशि देती है।

तब हमे पूछना चाहिए की देश के जवानों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है। जहां आप और आपकी पार्टी इस चुनाव में सेना के नाम पर वोट मांग रहे है लोगो को बस खौफ में रखना चाहते है ताकि ये लोग आपसे रोजगार, शिक्षा, अर्थव्यस्था किसान इन सभी मुद्दों पर सवाल न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here