मध्यप्रदेश में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। अब 11 दिसंबर को इसके परिणाम आने हैं। लेकिन उससे पहले ही कयासों का दौर शुरू हो गया है। इन कयासों के आधार पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल गौर ने ख़ुद बीजेपी की हार को स्वीकार किया है। उनके मुताबिक, कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

दरअसल, भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील वोट पड़ने के एक दिन बाद बाबूलाल गौर से मिलने के लिए पहुंचे। गौर ने अकील का ज़बरदस्त स्वागत करते हुए अपनी पार्टी की हार को स्वीकार कर लिया। उन्होंने आरिफ अकील को बधाई देते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बनने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ चुनावः EVM हैकिंग को लेकर सही निकली ‘कांग्रेस’ की शिकायत, EC ने तहसीलदार को किया निलंबित

दोनों नेताओं के बीच चली लंबी बातचीत के दौरान गौर ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस ने बहू को टिकिट दिलाने में उनकी मदद की। बाद में आरिफ अकील से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक मंझे हुए नेता की तरह ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं गौर साहब से आशीर्वाद लेने आया था।

बता दें कि 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की ज़रूरत है। इस बार जिस हिसाब से मतदान में बढ़ौतरी हुई है, उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि एंटी इंकंबेंसी अपना असर दिखा सकती है।

मध्यप्रदेश में भाजपा के आ सकते हैं बुरे दिन! पत्रकारों ने ग्राउंड रिपोर्ट में लिखा- हवा कांग्रेस के पक्ष में है

इंदौर के सट्टा बाजार में कांग्रेस को 116 से 118 सीटों पर बराबरी का भाव मिल रहा है। मतलब सटोरियों को लगता है कि कांग्रेस को इतनी सीटें मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है। वहीं, सटोरियों के मुताबिक, बीजेपी को 99 से 101 सीटें ही मिलने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here