
मध्य प्रदेश चुनावों में बीजेपी (BJP) की हार तय मानी जा रही है। सूबे के सटोरियों से लेकर ख़ुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर तक का मानना है कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में बीजेपी हार से बचने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना सकती है!
इस बीच भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम में रखी EVM के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरे ढ़ाई घंटे के लिए बंद रहे।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जानबूझकर EVM में गड़बड़ी करने के लिए कैमरे बंद किए गए, जिससे बाहर लगी एलईडी में लोग अंदर की गतिविधियां न देख सकें।
आप ने मांग की है कि मामले की चीफ़ एलेक्टोरल ऑफिसर बीएल कांताराव को जांच करनी चाहिए। इस मामले पर भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होने की खबर सही है। उन्होंने कहा कि ये स्थिति शार्ट सर्किट के कारण बनी है।
EVM सुरक्षित है तो भाजपा नेताओं के होटल में कैसे पहुंच जाती है, क्या चुनाव आयोग झूठा है ?
आप का कहना है कि डेढ़ घंटे में आखिर हुआ क्या इसकी जानकारी अभी तक कोई नहीं दे रहा है। इसलिए आप इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
भोपाल के स्ट्रांग रूम जहां EVMs रखी हैं, वहां 2.5 घंटे CCTV बंद, LED भी ठीक से काम नहीं कर रही है…
भाजपा का खेल चालू@CEOMPElections से शिकायत की है।
कलेक्टर को हटाया जाये.. pic.twitter.com/vmagCJQWnK— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) November 30, 2018
वहीँ कांग्रेस ने मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए इसके लिए पार्टी ने विशेष प्लान बना लिया है। इस संबंध में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 6 दिसंबर को भोपाल में बैठक बुलायी है, जिसमें प्रत्याशियों को मतगणना में गड़बड़ी रोकने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
MP चुनावः EVM के साथ BJP नेता के होटल में पकड़े गए पोलिंग अधिकारी
कमलनाथ ने ट्विटर के ज़रिए कांग्रेसियों से अपील की है कि, “सभी कांग्रेसजन, कांग्रेस प्रत्याशियों से अपील 11 दिसम्बर मतगणना तक स्ट्रॉंग रूम व ईवीएम पर निगरानी रखे, विशेष सावधानी रखे… कांग्रेस की सरकार बनना तय है”।
सभी कांग्रेसजन , कांग्रेस प्रत्याशियों से अपील 11 दिसम्बर मतगणना तक स्ट्रॉंग रूम व ईवीएम पर निगरानी रखे, विशेष सावधानी रखे…
कांग्रेस की सरकार बनना तय है…— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2018