आप विधायक सौरभ भारद्वाज

मध्य प्रदेश में बुधवार (28 नवंबर) को हुए मतदान के दौरान जहां कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के ख़राब होने की ख़बरें आईं, वहीं मतदान को लेकर बनाए गए प्रशासनिक नियमों को ताक पर रखने के मामले भी सामने आए।

ऐसा ही एक मामला शुजालपुर विधानसभा में देखने को मिला। यहां प्रशासन द्वारा मेहर खेड़ी सेक्टर 24 में भेजे गए अधिकारियों का दल रात में सेक्टर में रुकने के बजाय वीवीपेट, ईवीएम मशीन, बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ शुजालपुर के होटल राजमहल में रुकने पहुंच गया।

सबसे दिसचस्प बात तो यह है कि निर्वाचन अधिकारियों का यह दल जिस होटल में रुका था, वह बीजेपी के एक नेता का बताया जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक, सभी निर्वाचन अधिकारियों को रात में अपने-अपने सेक्टर में पोलिंग बूथ पर रुकना होता है।

यह मामला IBC24 द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया। जिस वक्त IBC24 के रिपोर्टर कैमरा लेकर होटल के अंदर घुसे तो सभी निर्वाचन अधिकारी होटल खाली कर भागने लगे। मामला सामने आने के बाद दल का नेतृत्व कर रहे सेक्टर अधिकारी सोहन लाल बजाज को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए आप विधायक ने लिखा, “मैंने कहा था की 5 मिनट के लिए अगर EVM मिल जाए तो उसको टेम्पर किया जा सकता है। भाजपा और इलेक्शन कमिशन ने कहा – सवाल ही नहीं उठता, EVM मशीन हमेशा हाई सिक्यरिटी में रहती है, सरकारी सेफ़ में सुरक्षित। भाजपा और इलेक्शन कमिशन झूठ बोल रहे थे। भाजपा नेता के होटेल में EVM देखो”!

इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश में इलेक्शन ड्यूटी के समय सरकारी कर्मचारी EVM के साथ बीजेपी नेता के स्वामित्व वाले होटल में रुकते हैं! सरकार भी उनकी, ईवीएम भी उनका”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here