mahua moitra
Mahua Moitra

दिल्ली विधासभा चुनाव में पूरी ताक़त झोंकने के बावजूद करारी शिकस्त का सामना करने वाली बीजेपी अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अभेद क़िले को भेदने के बड़े-बड़े दावे करती नज़र आ रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी 2021 में दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। उन्होंने ये दावा कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए किया।

उन्होंने लोकसभा चुनावों में बीजेपी के बंगाल में प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकसभा में हमने 18 सीटें जीती और अब विधानसभा में हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। शाह ने पश्चिम बंगाल में ‘आर नोय अन्याय’ (और अत्याचार नहीं) अभियान की शुरूआत करते हुए इसे एक यात्रा कहा।

GDP में गिरावट जारी- घटकर हुई 4.7%, क्या यही छुपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम करती रहती है BJP सरकार ?

उन्होंने कहा, “ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है। ये यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है”।

गृहमंत्री ने रैली में ये दावा तो ज़रूर किया कि वो इस बार दो तिहाई बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो इस असंभव से लगने वाले लक्ष्य को कैसे प्राप्त करेंगे। पिछले चुनाव में 294 सीटों में महज़ 14 सीटें पाने वाली बीजेपी कैसे इस बार दो तिहाई सीटों का जादुई आंकड़ा पार करेगी।

प्रशांत भूषण बोले- दिनरात हिंदू-मुस्लिम करने वाले पत्रकारों का भी ‘दिल्ली दंगों’ में अहम योगदान है

अमित शाह के इस बड़बोलेपन पर सत्तारूढ़ टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने ज़ोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “अमित शाह ने आज कोलकाता की रैली में कहा कि 2021 में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में आयेगी। जिससे विकास आयेगा। शाह जी आपको अंकगणित और भाषा दोनों में सबक सीखने की ज़रूरत है। सच ये है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में आपके पास दो-तीन सीटें हैं न कि दो तिहाई। 2021 में दिल्ली की तर्ज पर आपका सफ़ाया होगा। आप सिर्फ विनाश लाए हैं, विकास नहीं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here