jamia students
फोटो साभार- उमर खालिद

जामिया के छात्र CAA और प्रस्तावित NRC के खिलाफ लगभग 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र यूनिवर्सिटी के गेट नम्बर 7 के बाहर सड़क पर बैठकर दिन रात प्रदर्शन कर रहे हैं। आज जब छात्र यूनिवर्सिटी से लेकर पार्लियामेंट तक के लिए शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे उसी समय छात्रों को यूनिवर्सिटी के पास ही पुलिस ने रोक दिया।

जामिया के पास ही होली फैमिली अस्पताल के पास पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने छात्रों को बैरीकेडिंग से आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं दी।

जिस पर छात्र विरोध कर रहे थे। विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया। पुलिस द्वारा किए गये इस लाठीचार्ज में कई छात्र छात्राएं घायल हो गये।

जामिया-शाहीन बाग़ फायरिंग पर बोले पूर्व IPS- साहेब, गोलियां लाख चला लो, रास्ता प्यार से ही निकलेगा

विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद ने छात्रों से अपील की है कि वो वापस लौट जाए। साथ ही उन्होंने छात्र और पुलिस से शांति बनाने का आग्रह किया है।

गौरतलब है की 15 दिसंबर 2019 को पुलिस ने जामिया विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को मारा पीटा था और उन पर टियर गैस से हमला किया था। जिस पुलिसिया कार्रवाई में एक छात्र की आंख की रौशनी भी चली गयी थी।

दिल्ली में EVM का खेल शुरु! आप नेता का आरोप- स्ट्रांग रुम में 3 घंटे से CCTV बंद

इससे पहले 30 जनवरी को जामिया कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय से राजघाट के लिए मार्च निकाला गया था जिसमें एक शख्स ने पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की थी। गोली पत्रकारिता के छात्र शादाब फारूख के हाथ में लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here