बीजेपी नेता राम माधव के बाद अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का मानना है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाएगा। राउत का मानना है की बीजेपी के लिए साल 2014 के तरह 280 सीट जीतना काफी मुश्किल होगा।

राउत ने राम माधव की बात को सही करार देते हुए कहा कि माधव ने जो बात कही वो सही है की एनडीए परिवार मिलकर 280 से 282 सीट पायेगा जिससे हमें सरकार बनाने का मौका भी मिल जायेगा।

शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि शिवसेना को ख़ुशी होगी अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते है। उन्होंने राम माधव के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि शिवसेना एनडीए का हिस्सा है ऐसे में हमें ख़ुशी होगी हमारी मदद से कोई प्रधानमंत्री बनता है तो।

सुब्रमण्यम स्वामी के बाद अब राम माधव ने BJP की हार को माना! कहा- बहुमत नहीं पाएगी पार्टी

गौरतलब हो कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ब्लूमबर्ग को दिए इन्टरव्यू में कहा था कि BJP को उत्तर भारत के उन राज्यों में संभावित तौर पर नुकसान हो सकता है, जहाँ 2014 में रिकॉर्ड जीत मिली थी। अगर हम अपने दम पर 271 सीटें हासिल कर लेते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा, अगर हम सत्ता में लौटते हैं तो विकासपरक नीतियों को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों ओड़िसा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक की तारीफ की है। वही पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति नरम रूप दिखा चुके हैं। इन्हीं बातें से भाजपा की इस चुनाव में क्या स्थिति है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here