
गुजरात में पैसो को डबल करने वाले कारोबारी विनय शाह विदेश भाग चुके है। एक लाख लोगों से 260 करोड़ वसूल कर भागे शाह को पहले भी पकड़ा जा सकता था।
मगर पुलिस ने अमित व्यास नाम के शख्स की शिकायत नहीं सुनी और शाह पैसा लेकर भागने में सफल रहे। इसे वाइब्रेंट गुजरात की खासियत कहा जाये या राज्य सरकार की विफलता एक और कारोबारी लूटने में सफल हुआ।
इस मामले में निकोल थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाले अमित व्यास ने इस मीडिया के सामने आते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पर भी सवाल उठाए हैं।
व्यास ने कहा कि मैंने दो महीने पहले ही क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत दी थी की शाह घोटाला करके भागने वाला मगर उस वक़्त पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया उन्होंने कहा कि अगर मेरी सुन ली जाती तो लोग ठगी से बच सकते थे।
मोदीराज में एक और बड़ा भगौड़ा आया सामने, BJP का करीबी विनय शाह 260 करोड़ लेकर विदेश भागा
फिलाहल इस मामले पर गुजरात सरकार ने एसआईटी से जांच करवाने की बात कही है।गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने बड़ी संख्या में लोगों के ठगी का शिकार होने की आशंका को देखते हुए जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी है।
सीआईडी क्राइम में डीआईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित होगी, जिसमें एक एसपी और उपाधीक्षक भी शामिल होंगे। यह समिति अहमदाबाद के वस्त्रापुर और निकोल थाने में दर्ज मामलों की जांच करेगी साथ ही इससे संबंधित अन्य सभी मामलों को भी ध्यान में लेगी।
नीरव के बाद अब विनय शाह करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागा, जिग्नेश ने पूछा- PMO के नीचे सुरंग तो नहीं?
बता दें कि ऑनलाइन विज्ञापन देखकर लोगों को 260 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दंपत्ति विनय एवं भार्गवी शाह विदेश भाग चुके है।
सुशासन में चुस्त कही जाने वाली गुजरात सरकार एक ठग को पकड़ नहीं पाई और न ही रोक विदेश जाने से रोक पाई, विनय शाह नीरव मोदी मेहुल चोकसी और विजय माल्या के साथ उस लिस्ट में शामिल हो गए जो बीजेपी सरकार को धोखा देने में सफल रहे।