
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदारी के दावों के बीच गुजरात का एक और व्यापारी विनय शाह लोगों को 260 करोड़ का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गया है। विनय शाह को बीजेपी का करीबी बताया जा रहा है।
इस मामले के सामने आने के बाद गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “और एक माल्या भाग गया: गुजरात भाजपा का बेहद करीबी विनय शाह नाम का एक बिजनेजमेन 260 करोड़ की रकम का जनता को चूना लगा कर भाग गया है”।
मोदीराज में एक और बड़ा भगौड़ा आया सामने, BJP का करीबी विनय शाह 260 करोड़ लेकर विदेश भागा
उन्होंने आगे लिखा, “साहब, कालाधन वापस लाने का छोडो, जो चोर देश के अंदर बैठे है वह पैसा लेकर भाग न जाए ऐसा कुछ कीजिए। प्रधानमंत्री कार्यालय के नीचे कोई सुरंग तो नही है”?
और एक माल्या भाग गया :
गुजरात भाजपा का बेहद करीबी विनय शाह नाम का एक बिजनेजमेन 260 करोड की रकम का जनता को चूना लगा कर भाग गया है। साहब, काला धन वापस लाने का छोडो, जो चोर देश के अंदर बैठे है वह पैसा लेकर भाग न जाए ऐसा कुछ कीजिए। प्रधानमंत्री कार्यालय के नीचे कोई सुरंग तो नही है?— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 15, 2018
क्या है मामला
विनय शाह और उसकी पत्नी भार्गवी शाह ने शहर में प्रेसिडेन्ट प्लाजा बिल्डिंग में वर्ल्ड क्लेवरेक्ष सोल्युशन तथा आर्चर के डीजी एड एलएपी नामक दो कंपनी खोलकर लोगों को कंपनी की वेबसाइट पर विज्ञापन देखने के बहाने अलग-अलग पेकेज द्वारा रुपये वसूले थे। कंपनी ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए पहले दो गुना रुपये दिये।
बाद में लालच में आए करीब एक लाख लोगों से 260 करोड़ वसूल किए और लाभपांचम के दिन दो गुना रुपये देने की बात कही।
लाभपांचम के दिन चेक रिर्टन होने पर हजारों की संख्या में लोग विनय शाह के घर और आफिस रुपये लेने पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। जिसके बाद पता चला कि शाह अपनी पत्नी के साथ विदेश भाग गया है।
ANI और डसॉल्ट CEO का इंटरव्यू फिक्सड था! राफेल का चोर ही मोदी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहा है
शाह की इस ठगी के डॉक्टर, बैंक अधिकारी, व्यापारी, कई सामाजिक संस्था सहित एक लाख लोग शिकार हुए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि शाह ने विदेश भागने से पहले पुलिस के उच्चअधिकारियों पर भी करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी है।