बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लाइव डीबेट शो में मस्जिद का नाम बदलकर भगवान विष्णु के नाम पर रखने की धमकी देना महंगा पड़ गया है। मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक समाजिक कार्यकर्ता ने पात्रा के ख़िलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने संबित पात्रा के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि संबित पात्रा ने शो के दौरान जानबूझकर नफ़रत फैलाने के लिए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता सैय्यद आसिम वक़ार के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक और भड़काऊ टिप्पणी की।

शिकायत में कहा गया है कि पात्रा के बयान जानबूझकर उत्तेजक थे, जो दोनों समुदायों के बीच शत्रुता-घृणा फैला सकते हैं।

संबित पात्रा के दंगाई बोल- अल्लाह के भक्त बैठ जाओ वर्ना मस्जिद का नाम बदलकर विष्णु के नाम पर कर दूंगा

बता दें कि बीती 8 नवंबर को संबित पात्रा ने न्यूज़ चैनल आजतक के शो दंगल में सैय्यद आसिम वक़ार को धमकी देते हुए कहा था कि शांत बैठो, वर्ना वह किसी मस्जिद का नाम बदलकर भगवान विष्णु के नाम पर रख दूंगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, संबित पात्रा न्यूज़ चैनल आजतक के डिबेट शो ‘दंगल’ में बीजेपी सरकार की नाम बदलने की राजनीति पर अपना पक्ष रखने पहंचे थे। उनके साथ इस शो में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता सैय्यद आसिम वकार भी मौजूद थे।

शो के दौरान जब आसिम वकार ने संबित पात्रा से शहरों के नाम बदलने के पीछे की वजह पूछी तो वह भड़क गए। पात्रा ने एआईएमआईएम प्रवक्ता से उलटा पूछ लिया कि तुम किसके भक्त हो।

देश की रत्न कंपनी ONGC बर्बाद हो रही है मगर डायरेक्टर संबित पात्रा ‘हिंदू-मुस्लिम’ करने में लगे हैं

इस सवाल के जवाब में जब आसिम वकार ने ख़ुद को अल्लाह का भक्त बताया तो पात्रा गुस्से से तमतमा उठे और एआईएमआईएम प्रवक्ता को धमकी देने लगे।

पात्रा ने धमकी देते हुए कहा, “ए सुनो अल्लाह के भक्त हो तो बैठ जाओ वर्ना किसी मस्जिद का नाम बदलकर भगवान विष्णु के नाम पर रख दूंगा”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here