
चुनाव के करीब आते ही बीजेपी नेता सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश में जी-जान से जुट गए हैं। चुनावी रैलियों से लेकर टीवी स्टूडियो तक वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह द्वारा राम मंदिर के मुद्दे पर मुसलमानों को धमकी दिए जाने के बाद अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक मुस्लिम प्रवक्ता को चेतावनी दी है कि अगर वह बीजेपी की नाम बदलने वाली राजनीति के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे तो किसी भी मस्जिद का नाम बदलकर भगवान विष्णु के नाम पर रख दिया जाएगा।
दरअसल, संबित पात्रा न्यूज़ चैनल आजतक के डिबेट शो ‘दंगल’ में बीजेपी सरकार की नाम बदलने की राजनीति पर अपना पक्ष रखने पहंचे थे। उनके साथ इस शो में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता सैय्यद आसिम वकार भी मौजूद थे।
शो के दौरान जब आसिम वकार ने संबित पात्रा से शहरों के नाम बदलने के पीछे की वजह पूछी तो वह भड़क गए। पात्रा ने एआईएमआईएम प्रवक्ता से उलटा पूछ लिया कि तुम किसके भक्त हो।
इस सवाल के जवाब में जब आसिम वकार ने ख़ुद को अल्लाह का भक्त बताया तो पात्रा गुस्से से तमतमा उठे और एआईएमआईएम प्रवक्ता को धमकी देने लगे।
पात्रा ने धमकी देते हुए कहा, “ए सुनो अल्लाह के भक्त हो तो बैठ जाओ वर्ना किसी मस्जिद का नाम बदलकर भगवान विष्णु के नाम पर रख दूंगा”।
Sambit to MIM spokesman “Aye Suno Allah ke bhakt ho to baith jao warna kisi masjid ka naam badal kar bhagwan Vishnu ke naam rakh doonga” pic.twitter.com/agM2ClA8SN
— Ravi Ratan (@scribe_it) November 9, 2018
हैरानी की बात तो यह है कि जब बीजेपी प्रवक्ता इस तरह की धमकी दे रहे थे तो वहां मौजूद शो के एंकर रोहित सरदाना ने इसपर कोई ऐतराज़ नहीं जताया। सरदाना बीजेपी नेता को धमकी देने से रोकने के बजाए मुस्कुराते नज़र आ रहे थे।
अब सवाल यह उठता है कि एंकर ने आखिर संबित पात्रा को धमकी देने से रोका क्यों नहीं और धमकी देने के बाद चैनल ने पात्रा के खिलाफ़ क्या कार्रवाई की?
क्या पात्रा की इस धमकी में चैनल की भी भागीदारी है, क्योंकि ऐसी सांप्रदायिक धमकियों के लिए चैनल को माध्यम बनाया जा रहा है।