देश के अंदर बैठे जासूसों की गिरफ्तारियां जारी है। अब नागपुर एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान से लगातार सैटेलाइट फोन पर बात कर रहे थे। एटीएस ने उन्हें ISI एजेंट के तौर पर देख रही है। ये गिरफ़्तारी मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसे लोगों को एटीएस गिरफ्तार कर रहा है जो देश से जुडी ख़ुफ़िया जानकारियों का आदान प्रदान यानी जासूसी करते हुए पाए गए है। अब नागपुर के गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के भालदारपुरा इलाके से शुक्रवार शाम दो लोगों को जासूसी करने के आरोप में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनों शख्स पर आरोप है की ये दोनों सैटेलाइट फोन के जरिये बहुत देर तक पड़ोसी देश पाकिस्तान में किसी शख्स से बातचीत इंटरसेप्ट किए जाने के बाद एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये पहली बार नहीं जब एटीएस ने किसी को जासूसी के आरोप में पकड़ा हो। इससे पहले भी अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र के नागपुर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ था।

आरोपी एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल था। निशांत को नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से गिरफ्तार किया गया है। यह एजेंट ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था। ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए यह शख्‍स ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचा रहा था।

वहीं मेरठ में एटीएस ने ऐसे शख्स सैनिक को जासूसी के आरोप में मेरठ छावनी से गिरफ्तार किया गया है। जवान कंचन सिंह पर आरोप है कि वो सेना की खुफिया जानकारी बाहर देने के शक में गिरफ्तार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here