कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस-जेडीएस के विधायक तोड़कर सरकार तो बना ली। इसके लिए भाजपा सरकार बनाने के लिए विधायकों की जमकर खरीद-फरोख्त की गई।

अब कर्नाटक के अयोग्य ठहराए गए विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उन्हें कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए दिए थे। उन्होंने उन रुपयों का इस्तमाल विकास कार्यों के लिए किया। ये रुपए येदियुरप्पा ने नारायण गौड़ा को समर्थन करने के लिए दिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है।

नारायण गौड़ा ने अपने समर्थकों से बात करते हुए कहा कि, “कोई मेरे पास आया और मुझे सुबह 5 बजे (एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने से पहले) येदियुरप्पा के आवास पर ले गया। जब हम उनके घर में दाखिल हुए तो येदियुरप्पा पूजा कर रहे थे। जब मैं अंदर गया तो उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं उनका समर्थन करूं, ताकि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें।

ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ #WhereIsAmitShah, लोग बोले- देश का गृहमंत्री सिर्फ MLA खरीदने के लिए है क्या?

नारायण गौड़ा ने आगे कहा कि, “मैंने येदियुरप्पा से कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए कहा। इसपर उन्होंने कहा कि वे 300 करोड़ रुपए ज्यादा 1,000 करोड़ देंगे। उसके बाद उन्होंने वह रुपए दे दिए।”

गौड़ा ने समर्थकों से कहा, आपको नहीं लगता कि मुझे एक ऐसे महान व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए, मैंने ऐसा ही किया। उसके बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उनका अयोग्य ठहराए गए विधायकों से कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here