asaduddin owaisi
Asaduddin Owaisi

शाहीन बाग़ में पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है। ये प्रदर्शन अब दिल्ली चुनाव का केंद्र बन गया है। बीजेपी लगातार शाहीन बाग़ का नाम लेकर लोगों से वोट की अपील कर रही है। माना जा रहा है कि चुनाव की वजह से ही प्रदर्शन को ख़त्म कराने की कोशिश नहीं की जा रही। लेकिन चुनाव के बाद इसे बलपूर्वक ख़त्म कराया जा सकता है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी शाहीन बाग़ प्रदर्शन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आशंका जताई है कि दिल्ली चुनाव के बाद शाहीन बाग़ को जलियांवाला बाग बनाया जा सकता है। ओवैसी का कहना है कि शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन को ख़त्म करने के लिए सरकार पुलिस बल का इस्तेमाल कर सकती है।

नक़ाब पहनकर शाहीन बाग़ पहुंची मोदी समर्थक गुंजा कपूर, क्या कोई बड़ी घटना की थी साज़िश?

एआईएमआईएम प्रमुख ने आशंका ज़ाहिर करते हुए कहा कि संभव है कि ये लोग (सरकार एवं पुलिस) इन लोगों (शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी) को गोली मार दें। ये लोगो शाहीन बाग़ को जलियावाला बाग में बदल दें। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के मंत्री ने गोली मारने वाला बयान भी दिया था।

दरअसल, ओवैसी ने ये बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि सरकार की तरफ से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग को साफ कर दिया जाएगा। पत्रकार के इसी सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी से शाहीन बाग़ को जलियांवाला बाग़ बनाए जाने की आशंका जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here