लोकसभा चुनाव के अब आखिरी दो चरण बचे है। ऐसे में पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दे दी है वो राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए। इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहा था। जिसपर अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए सत्ता के लिए भूखे मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी की टिप्पणियां उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक संस्थान, जो चुनाव को एक गंभीर लोकतांत्रिक प्रक्रिया समझता है, वह इस आधारहीन प्रोपेगेंडा का समर्थन नहीं करेगा।

देश में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले राजीव गांधी की आलोचना ‘पकौड़ा क्रांति’ लाने वाले मोदी कर रहे हैंः कांग्रेस

स्कूल में राजीव गांधी के वरिष्ठ रहे सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपने लिए अबतक का सबसे सभ्य, ईमानदार और विनम्र व्यक्ति करार दिया।

अमरिंदर ने कहा कि राजीव ने देश के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री गत पांच वर्षो से संभाल रहे कुर्सी की मर्यादा का ख्याल नहीं करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री का नाम उनके द्वारा बनाए गए निम्न स्तर के चुनाव प्रचार में घसीट रहे हैं।

45 साल की रिकॉर्ड ब्रेक बेरोजगारी के बावजूद PM मोदी ‘राजीव गांधी’ को गाली देने में व्यस्त हैं : जिग्नेश

बता दें कि प्रतापगढ़ के रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने चुनावी भाषण के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here