अभिनेता रवि किशन इस बार गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहें है। उन्हें लेकर एक विवाद उपजा जिसे पहली नज़र में देखा जाए तो यही कहा जा सकता है कि वो अब पीएम मोदी और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के पदचिन्हों पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पिछली बार ग्रैजुएट और अबकी बताया इंटर पास है।

दरअसल रवि किशन ने पिछले लोकसभा चुनाव में अपने गृहजनपथ जौनपुर से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें 4% वोट के साथ कुल 42,759 वोट ही मिल पाए थे। इस चुनाव में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से साल 1992-93 में बीकॉम पास दिखाई थी।

स्मृति ईरानी 2014 में BA पास थी, 2019 में 12वीं पास हो गईं, 2024 में कहीं KG में एडमिशन ना ले ले

जबकि इस बार गोरखपुर से जो पर्चा दाखिल किया है, उसमें उन्होंने अपनी शिक्षा साल 1990 में 12वीं पास बतायी है। हालांकि कॉलेज दोनों नामांकनों में समान ही है। चुनाव अधिकारियों द्वारा फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

चुनाव अधिकारी उनके पर्चो की जांच तो कर रहें है मगर इसे लेकर फैसला क्या आना है ये सभी को पता है। फिलहाल गोरखपुर में आखिरी चरण यानी 19 मई को चुनाव होना है। पाताल से भी जीत का जाने का दावा करने वाले रवि किशन के लिए राह गोरखपुर में वैसे आसान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here