यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह की रैली में जमकर हंगामा हुआ है। इस हंगामे के दौरान रैली में मौजूद लोगों ने जमकर राजनाथ सिंह के भाषण के बीच नारेबाजी की जिस कारण गृहमंत्री को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ गया।

दरअसल राजनाथ सिंह रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित युवा कुम्भ के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

लेकिन जैसे ही राजनाथ सिंह ने अपना भाषण शुरू किया तभी भाषण के बीच में रैली में आए लोगों ने नारेबाजी शरू कर दी।

थरूर के बाद अब BJP सांसद भी बोले- ये नेहरु की देन है कि ‘चायवाला’ भी आज देश का PM बना है

जो मंदिर बनवाएगा वोट उसी को जाएगा जैसे नारे लगने के बाद राजनाथ सिंह को अपना भाषण बीच में ही रोक देना पड़ा। इसके बाद आयोजको द्वारा माहौल को नियंत्रित करने के बाद ही राजनाथ सिंह ने जैसे तैसे अपना भाषण पूरा किया।

आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रोजगार मेले की उद्धाटन रैली में भी हंगामा हो चुका है। इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बेरोज़गार युवाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।

जिस देश में ‘बेटियों’ को बलात्कार के बाद जिंदा जला दिया जाता हो वहां ‘नसीरुद्दीन शाह’ का डरना लाजमी है : ध्रुव गुप्त

इस विरोध के कारण सीएम योगी को अपना भाषण न सिर्फ बीच में छोड़ना पड़ा था बल्कि सीएम योगी के भाषण के दौरान युवाओं ने गुस्से में आकर मंच की तरफ पत्थर भी फेंके थे।

रैलियों के दौरान लगातार हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों की बहुत सी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिस कारण भाजपा को 2019 के आम चुनावों से पहले पार्टी की छवि खराब होने का डर सता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here