कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पिछले दिनों पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर टिप्पणी की थी। थरूर ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की किताब का विमोचन करते हुए कहा था कि अगर एक चायवाला आज देश का प्रधानमंत्री है तो इसकी वजह नेहरु हैं। जिसपर अब बीजेपी सांसद ने भी सहमति ज़ाहिर की है।

इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरु को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद देश का सबसे बड़ा व महान नेता बताया और कहा कि वो शशि थरूर के बयान से सहमत जिसमें उन्होंने कहा था कि नेहरु की नीतियों की वजह से ही आज आम नागरिक भी देश के पीएम बन पाए।

बीजेपी सांसद ने कहा लोकतंत्र की मजबूती का जो पौधा नेहरु ने लगाया अब फल फूलकर बड़ा हो गया और लोग खाद पानी डालकर उस फसल को काट रहे है।

जिसने देश को ‘लोकतंत्र’ दिया आज उसी ‘नेहरु’ की विरासत को कम करने कोशिश की जा रही है : सोनिया गांधी

उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए पंडित नेहरु ने जो त्याग और बलिदान दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता जिसपर हर देशवासी अपनी सहमति भी देता है नेहरु को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

श्यामाचरण ने आज नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आज राजनेताओं को सीख लेनी चाहिए और उनके बताए रास्तों पर चलाना चाहिए।

बीजेपी सांसद ने पंडित नेहरु को विकास पुरुष करार देते हुए कहा कि देश की आज़ादी में उनका अपना अहम योगदान है जिसे देश हमेशा याद रखेगा।

सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरु के बीच मतभेद इतिहास नहीं बल्कि संघ और BJP का फैलाया झूठ है : हार्दिक पटेल

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी सांसद ने जवाहरलाल नेहरु की तारीफ की हो। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नेहरु की तारीफ करते हुए कहा था कि देश की आज़ादी में नेहरु का अहम योगदान बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here