काफ़ी दिनों से दबी आवाज़ में ये बात कही जा रही है कि बीजेपी की मातृसंगठन RSS पीएम मोदी और अमित शाह से ख़ुश नहीं है। और उसकी वजह है कि बीजेपी पर इन दोनों का अनाधिकारिक रूप से एकमुश्त क़ब्ज़ा।

अब ये बात और साफ़ होने लगी है कि RSS पीएम मोदी से वाक़ई ख़ुश नहीं है। आज नागपुर में हुए एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सीमा पर सैनिकों की शहादत को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।

RSS के सरसंघचालक भागवत ने कहा- कोई लड़ाई नहीं चल रही है फिर भी सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। इसका मतलब है कि हम अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।… ज़ाहिर है हम से भागवत का मतलब मोदी सरकार से था।

BJP नेता की दुकान से हथियारों का ज़ख़ीरा मिलने पर बोले संजय निरुपम- इन हथियारों से कौन सा ‘राष्ट्रवाद’ लाना चाहती है RSS

मोहन भागवत ने आगे कहा- “सीमा पर सैनिक युद्ध के समय जान देता है, लेकिन कोई युद्ध न होने के बावजूद जवान शहीद हो रहे हैं। इसका मतलब हम काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले संघ के नेता भय्याजी जोशी ने भी राम मंदिर मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा है कि, अब मंदिर 2025 में बनेगा।

माना जा रहा है  कि RSS की ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी बैटिंग कर रहे हैं। वो लगातार मोदी सरकार को अपने बयानों से मुसीबत में डाला करते हैं।

RSS दफ्तर के बाद अब BJP नेता की दुकान से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, क्या बड़े हमले की थी साज़िश?

कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि, लोकसभा चुनाव से पहले हमलोगों से कहा गया था कि जितना झूठे वादे कर सकते हो करो, जितने के बाद देखा जाएगा।

इसके अलावा गडकरी ये भी कह चुके हैं कि मोदी सरकार के रहते देश में नौकरियों की कमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here