देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पाने वालों की सूची में तीन नाम और जुड़ गए हैं। इन तीन नामों में सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाजसेवी नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हज़ारिका को यह सम्मान देने का ऐलान किया है।

मगर मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर अब सवाल उठने लगे है, कांग्रेस ने जहां सिद्धगंगा के महंत शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न न दिए जाने पर नाराजगी जताई है।

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैं मोदी सरकार से माँग करता हूँ भारत रत्न तो नही दिया कम से कम शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा तो दे दो।

RSS के चहेतों को मिला भारत रत्न, संजय बोले- ‘भारत रत्न’ का नाम अब ‘जनेऊ रत्न’ कर देना चाहिए

आप सांसद ने भगत सिंह से जुड़ी एक ख़बर शेयर कि जिसके हवाले से कहा गया है कि RTI में खुलासा- भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव को अब तक नहीं मिला शहीद का दर्जा, सरकारी किताब में बताया गया ‘आतंकी’।

इस आरटीआई के जरिए जम्मू के एक्टिविस्ट रोहित चौधरी ने पूछा था कि क्या तीनों शहीदों को शहीद का दर्जा दिया गया है?

आरटीआई से यह बात भी सामने आई है कि आईसीएचआर की ओर से नवंबर में रिलीज की गई किताब में भगत सिंह और बाकी दो शहीदों को कट्टर युवा और आतंकी करार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here