लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (23 अप्रैल) को 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की ख़बरें आ रही हैं।

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्गज नेता शशि थरूर ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है। थरूर का कहना है कि केरल के किसी भी बूथ के ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ तो बीजेपी को वोट जा रहा है। थरूर ने यह आरोप वोट डालने के बाद लगाया।

इससे पहले रामपुर से EVM की खराबी की खबरें सामने आई। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि यहां ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है।

गोवा में EVM बनी ‘एवरी वोट फ़ॉर मोदी’ ! मॉक टेस्ट में खराब हुई मशीन, सभी वोट भाजपा को

वहीं गोवा में भी मतदान में गड़बड़ी का मामला सामने आया। आम आदमी पार्टी के गोवा संयोजक एल्विस गोम्स ने आरोप लगाया है कि अन्य पार्टियों के वोट बीजेपी को ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

एल्विस गोम्स ने ट्विटर के ज़रिए आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग में सभी पार्टी को बराबर-बराबर के वोट डाले गए, लेकिन जब काउंटिंग हुई तो बीजेपी के ज़्यादा वोट निकले।

UP में ‘हाथी’ का वोट ‘कमल’ को गया, रोहिणी बोलीं- खराब EVM हमेशा BJP को वोट क्यों देती है

बता दें कि शशि थरूर तिरुवनंतपुरम की जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां उन्होंने पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद जीत हासिल की थी। उन्हें यहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का समर्थन हासिल है। ऐसे में उनका जीतना तय माना जा रहा है। लेकिन EVM में गड़बड़ी की ख़बरें उनके जीत की राह में रोड़ा ज़रूर बन सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here