लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की ख़बरें आ रही हैं।

इसी कड़ी में बिजनौर संसदीय क्षेत्र से EVM में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कसौली गांव में वोटर्स हाथी का बटन दबा रहे हैं और पर्ची कमल के फूल की निकल रही है। यानी वोट बीएसपी को डाला जा रहा है, लेकिन वोट बीएसपी को मिलने के बजाए कमल के खाते में जा रहा है।

बिजनौर में ‘हाथी’ का बटन दबाने पर ‘कमल’ को जा रहा है वोट, क्या EVM भरोसे है भाजपा?

पोलिंग एजेंट धारा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वोटर्स हाथी का बटन बदा रहे थे और पर्ची कमल के फूल की निकल रही थी। उन्होंने बताया कि जब ऐसा कई बार हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने वहां मौजूद निर्वाचन अधिकारियों से की।

धारा सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद मशीन को चेक किया गया और अधिकारियों ने गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया। जिसके बाद मशीन को सही किया गया।

इस पर डायरेक्टर अविनाश दास ने ट्वीट करते हुए लिखा, बीजेपी EVM के भरोसे चुनाव लड़ रही है। उसे जनता पर भरोसा नहीं रहा।

वहीँ पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा- कथित खराब EVM हमेशा भाजपा के ही पक्ष में वोट क्यों डलवाती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here