प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहीदों के नाम पर वोट करने की अपील की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पीएम मोदी की अपील को शर्मनाक बताते हुए कहा कि शहीद देश के लिए होते हैं, न कि राजनीति के लिए।

दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ट्विटर के ज़रिए कहा, “मोदी जी, आप PM हैं? जवानों की शहादत को भी वोटों के बाज़ार में बेचने लगे? इंदिरा जी को जानते हैं आप? पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, पर शहीदों को हमेशा नमन किया, उनसे राजनीतिक रोटियाँ नहीं सेकीं। जवान देश के लिए शहीद होते हैं, आपके लिए नहीं। शर्मनाक!”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की लातूर रैली में सेना और सेना की कार्रवाई के नाम पर बीजेपी को वोट देने की अपील की थी। उन्होंने लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “संकल्प लीजिए, जो पहला वोट डालने जा रहे हैं, मैं पूछता हूं क्या आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए, उनके नाम समर्पित हो सकता है क्या”?

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) को कहना चाहता हूं कि आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए। देश को मजबूत बनाने के लिए दीजिए, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए”।

अंबानी-अडानी ने नहीं मुर्तज़ा अली ने की शहीदों के परिवार की मदद, संजय सिंह बोले- ये है दरियादिली

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सेना विरोधी बताते हुए कहा, “कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए? वायु सेना से कितने सबूत चाहिए? अरे जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है”।

पीएम मोदी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। विपक्षी नेताओं से लेकर पत्रकारों, समाजसेवियों और देश की कई मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी के इस बयान पर ऐतराज़ जताया। लोगों का कहना है कि पीएम मोदी को सेना के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here