मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में ईवीएम खराबी पर कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम खराबी पर सवाल खड़े किये हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही वो बेहद ही चिंताजनक बात है। सिंधिया ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है।

दरअसल मध्यप्रदेश के अलग हिस्सों से ईवीएम मशीन खराबी के कारण वोट रोकना पड़ा है। जिसकी वजह से खुद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव को भी मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा।

ईवीएम ख़राब सिर्फ भोपाल में हुई सतना, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान आधा घंटा देरी से शुरू हो सका। जिसकी वजह कई लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा है।

MP चुनाव में ख़राब हुई 100 से ज्यादा EVM मशीनें, कमलनाथ बोले- इतनी बड़ी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे

ईवीएम खराबी पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि राज्य में 70 स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मशीनें बदली गई और 100 केन्द्रों से मशीन ख़राब होने की शिकायत आ रही जिन्हें ठीक किया जा रहा है।

इस मामले पर सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है। हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है।

4 साल से विपक्ष ‘उपचुनाव’ जीत रहा है ताकि EVM पर भरोसा बना रहे और 2019 में BJP जीत सके : दिलीप मंडल

मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो।

साथ ही सिंधिया ने ईवीएम खराबी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की और साथ ये भी कहा कि देरी की वजह से हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया की मतदान का वक़्त बढ़ा दिया जाए जिससे और लोग वोट डाल सके।

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज 230 सीटें की विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहें है। पिछली तीन बार से जीतते आ रहे शिवराज सिंह चौहान को भरोसा है की वो एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएंगें और कांग्रेस को भरोसा है की प्रदेश में वो सत्ता में लौटेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here