मध्यप्रदेश में मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच  हर बार की तरह इस बार भी EVM की खराबी के चलते मतदान रोकना पड़ा जिससे मतदान करने आए मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी। हैरान करने वाली बात ये भी है कि EVM खराबी की खबर राजधानी भोपाल से आई जहां करीब नौ बजे 100 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम ख़राब हो गई।

ऐसा नहीं है की ईवीएम ख़राब सिर्फ भोपाल में हुई सतना, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान आधा घंटा देरी से शुरू हो सका। जिसकी वजह कई लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा है

ईवीएम खराबी पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि राज्य में 70 स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मशीनें बदली गई और 100 केन्द्रों से मशीन ख़राब होने की शिकायत आ रही जिन्हें ठीक किया जा रहा है।

वहीं मध्यप्रदेश का वीवीआईपीयो का गढ़ कहा जाने वाला चार इमली  में भी मतदान केन्द्रों से ईवीएम खराबी की वजह से खुद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव को भी मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा। ये शहर आईएएस और आईपीएस के रहने की वजह से खास है।

ईवीएम खराबी पर कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश भर से बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन ख़राब व बंद की जानकारी सामने आ रही है।इससे मतदान प्रभावित हो रहा है।।।।मतदान केंद्रो पर लम्बी लाइनें लग गयी है।इतनी बड़ी गड़बड़ी केसे? चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले,तत्काल बंद मशीनो को बदले।

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज 230 सीटें की विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहें है। पिछली तीन बार से जीतते आ रहे शिवराज सिंह चौहान को भरोसा है की वो एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएंगें और कांग्रेस को भरोसा है की प्रदेश में 15 साल बाद वो सत्ता में लौटेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here