अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात से भारत में हंगामा खड़ा हो गया। ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि वो (ट्रंप) कश्मीर विवाद के निपटारे में मदद करें और उन्हें मध्यस्थता करने में खुशी होगी।

इस बयान के ठीक बाद मीडिया का काम था कि वो सरकार से सवाल करती। मगर विदेश मंत्रालय के बयान आने से पहले ही मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को झूठा करार दे दिया।

अख़बार ने लिखा- ट्रम्प ने 2 साल में 8158 बार बोला झूठ, पत्रकार बोले- मोदी के झूठ कब छापेगी मीडिया ?

खबरें आने लगी की पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग जबकि खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने की बात कही थी। इतना ही नहीं मीडिया में ट्रंप कितना झूठ बोलते है इसपर रिपोर्ट भी की जाने लगी। जिसमें ये कहा जाने लगा कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प अब तक 10 हज़ार 796 बार झूठ बोल चुके है।

इस खबर पर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा- फ़िर भी अपने वाले से लाख दो लाख झूठ पीछे ही चल रहे होंगे ।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here