योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। अमेरिकी खाद्य विभाग ने पतंजलि पर आरोप लगाया है कि वह ग़लत प्रोडक्ट बेच रही है। अगर पतंजली पर आरोप सही पाए जाते हैं तो उसपर तीन करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के दो शर्बत ब्रांड पर अलग-अलग दावे किए गए हैं। अमेरिकी विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के भारत में बेचे जाने के लिए शर्बत उत्पादों के लेबल पर अलग दावे किए गए है, जबकि अमेरिका में निर्यात किए जाने वाले शरबत में अलग दावें हैं। साथ ही कंपनी दोनों देशों के लिए अलग-अलग उत्पादन और पैकेजिंग करती है।

रामदेव की कंपनी पतंजलि के ‘अच्छे दिन’ खत्म, हाईकोर्ट ने ‘पतंजलि’ की इनकम जाँच के आदेश दिए

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पतंजलि के हरिद्वार प्लांट के जिस हिस्से में शहद बनाया जाता है वहां प्रोडक्शन इक्विपमेंट के ऊपर कबूतर उड़ रहे थे। कंपनी ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पतंजलि ग्रुप के प्रवक्ता ने मीडिया की ओर से इस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

अगर पतंजलि के खिलाफ आरोप सही पाएं गए, तो कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा और तीन करोड़ रुपए  तक का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सज़ा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here